Bihar News: नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए 31 अक्टूबर तक करें आवेदन 

 

Bihar News: भागलपुर।  जवाहर नवोदय विद्यालय में नौंवी और 11वीं कक्षा (सत्र 2024-25) में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म जारी कर दिया गया है। इच्छुक विद्यार्थी 31 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। चयन परीक्षा 10 फरवरी 2024 को होगी। कक्षा नौ में नामांकन के लिए हिंदी, अंग्रेजी, गणित और विज्ञान विषय से परीक्षा ली जायेगी।

वहीं, कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए बौद्धिक क्षमता, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय से प्रश्न पूछे जायेंगे। इसमें नामांकन के लिए वही विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं, जो किसी मान्यता प्राप्त सरकारी स्कूल में पढ़ते हों। 11वीं के लिए अभ्यर्थी का जन्म एक जून, 2007 से 31 जुलाई 2009 के बीच जन्म हुआ हो।

उम्मीदवार शैक्षणिक सत्र 2023-24 (अप्रैल 2023 से मार्च 2024 सत्र), 2023 (जनवरी से दिसंबर 2023 सत्र) में उसी जिले में सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा नौवीं में अध्ययनरत रहा हो, जहां जवाहर नवोदय विद्यालय संचालित हो रहा है।

वहीं, नौंवी में एडमिशन के लिए उम्मीदवार की जन्मतिथि एक मई 2009 से 31 जुलाई 2021 के होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028928
Users Today : 10
Users Yesterday : 31