Bihar Caste Survey Report: राज्य सरकार द्वारा जारी जातिगत गणना की रिपोर्ट में 214 जातियों की संख्या बतायी गई हैं। इनमें मात्र 25 ऐसी जातियां हैं, जिनकी आबादी एक प्रतिशत से अधिक हैं। इनमें एक से पांच प्रतिशत आबादी वाली 22 जातियां हैं।
वहीं मात्र दो जाति, दुसाध और रविदास की आबादी पांच से दस प्रतिशत के बीच है। दस प्रतिशत से अधिक आबादी वाली जाति एक मात्र यादव है। यादव की आबादी राज्य में 14.26 प्रतिशत है। वहीं, राज्य की अन्य जातियों की आबादी एक प्रतिशत से कम है। वहीं, राज्य में 27 जातियां ऐसी हैं, जिनकी आबादी एक हजार से भी कम है। इनमें भी सबसे कम भास्कर जाति की मात्र 37 संख्या है। पांच प्रतिशत से अधिक आबादी वाली जातियों में दुसाध, धारी, घरही हैं जो 5.31 प्रतिशत है। वहीं, रविदास, मोची,रविदास,चर्मरकार की आबादी राज्य में 5.25 प्रतिशत है। सबसे कम आबादी मात्र 27 भास्कर की है। जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार राज्यभर में किन्नरों की संख्या 825 है।
इनकी 27 जातियों की आबादी एक हजार से भी कम
किन्नर : 825, कोरकू : 102, कोस्ता : 338, खेलटा : 246, खोंड: 303, छीपी : 873, जदुपतिया : 93, ढेकारु : 190, धीमर : 948, परथा : 349, पहिरा : 226, पिनगनिया : 390, बठुडी : 936, बिंझिया: 448, बिरहोर : 359, भास्कर : 37, मदार : 778, रौतिया : 587, विरजिया : 169, सावर : 723, सुकियार : 901, सूत्रधार : 499, सोता : 107, संतराश : 287, हो : 143, गोलवारा : 596 और धरामी : 312 हैं।
एक से पांच प्रतिशत वाली जातियां
एक से पांच प्रतिशत के बीच संख्या वाली जाति में कोईरी, शेख, ब्राह्मण, मोमिन, जुलहा, राजपूत, मुसहर, भूमिहार, मल्लाह, बनिया, कानू, कुर्मी, तेली, धानुक, नोनिया, सुरजापुरी, मुस्लिम, पान,सवासी,पानर, चंद्रवंशी, नाई, धुनिया(मुस्लिम), कुम्हार, बढ़ई और राईन।
5 से 10 फीसदी आबादी
इस श्रेणी में मात्र दो जाति, दुसाध और रविदास की आबादी पांच से दस प्रतिशत के बीच है
10 फीसदी से ऊपर
सिर्फ यादव जाति (14.26)
एक प्रतिशत से कम आबादी वाली जाति
आमत, दर्जी, उरांव, लोहार-कर्मकार, कसाब, कायस्थ, कुल्हैया, केवट, केवर्त, खरवार, गोड़ी, गोंड, गोस्वामी, गंगई, गंगोता, घटवार, चांय, चुड़ीहार, चौपाल, ठकुराई, डोम,धनगड, तियर, तुरहा, थारु, दांगी, धोबी-रजक, धोबी(मुस्लिम), नट, नागर, पठान, गड़ेरी, पासी, चौरसिया, बिंद, बेलदार, बंतार, भाट-भट(हिंदू), भूइया, मलिक, माली, रजवार, राजभर, राजवंशी, लोहारा-लोहरा, शेरशाहबादी, साई (मुस्लिम), सिंदुरिया, सेखड़ा, सैयद, सोनार, संथाल, मेहतर-भंगी, हलुवाई।
एक लाख से कम आबादी
अघौरी, अदरखी, अबदल, अवध बनिया, असुर, ईटफरोश, हरिजर(ईसाई), कपरिया, करमाली, कलंदर, कवार, कागजी, कादर, नागेसिया, कोछ, कौरा, कोरा, कोरवा, कोल, कुरारियार, कंजर, खटवा, खटिक, खतौरी, खरिया, खंगर,गद्दी, गुलगुलिया, गोराइत, घासी, चनउ, चपोता, चीक(मुस्लिम), चिक बराइक, चेरो, जट (हन्दू), जट(मुस्लिम), जागा, जोगी, टिकुलहार, डफाली(मुस्लिम), तमरिया, तिली, तुरी, दबगर, देवहार, दोनवार, धनवार, धामिन, नट(मुस्लिम), नामशुद्र, नालबंद(मुस्लिम), पटवा, पमरिय(मुस्लिम), पहरया, प्रधान, पांडी, परिहा, पक्खो(मुस्लिम), बागदी, बारी, बेगा, बेदिया, बौरी, भठियारा(मुस्ल्म), भाट (मुस्लिम), भार, भूईयार, भोगता,मझवार, मडरिया, मदारी(मुस्लिम), मलार, मारकंडे, माल पहरिया, माहली, मांगर, मुकेरी, मुंडा,पातार, मिरियासीन, मेहतर, भंगी, मोरशिकार, मोरियारी, मौलिक, राजधोबी, रंगरेज, रंगवा, लहेड़ी, लालबेगी, वनपर, शिवहरी, सामरी वैश्य, सैकलगर, सैंथवार, सोयर, सोरिया पहाड़िया, हलालखोर, बंगाली कायस्थ, दर्जी (हिन्दू), खन्नी, सुतिहर, नवेसूद, भूमिज, बहेलिया, रस्तोगी और केवानी।