Crime In Khagaria: दिनदहाड़े एक युवक की चाकू घोंपकर निर्मम हत्या,तीन ज़ख्मी,गुस्साए लोगों ने सड़क किया जाम

Crime In Khagaria, खगड़िया:गोगरी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी बौरना के समीप दो पक्षों के बीच शनिवार को जमकर मारपीट हुई।इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक युवक को चाकू घोंपकर लहूलुहान कर दिया।अन्य तीन लोग भी घटना में जख्मी हुए।

स्थानीय लोगों के द्वारा सभी जख्मी लोगों को आनन-फानन में गोगरी रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया।चाकू से वार किए जाने के कारण बुरी तरह से जख्मी हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी।अन्य तीन जख्मी लोगों का इलाज गोगरी रेफरल अस्पताल में चल रहा है।

मृतक की पहचान रामपुर निवासी मोहम्मद कयूम के 21वर्षीय पुत्र सोनू के रुप में की गयी है।रामपुर पंचायत के वार्ड नंबर 1निवासी मोहम्मद हैदर के पुत्र मोहम्मद अहसान,मोहम्मद मुन्ना के पुत्र मोहम्मद निसरुल तथा बेलदौर थाना अंतर्गत चौढ़ली निवासी मोहम्मद कयूम के 23वर्षीय पुत्र मोहम्मद अकबर का रेफरल अस्पताल में इलाजरत हैं।

वह अपनी रामपुर स्थित अपनी बहन के ससुराल में रहता था।इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने मृतक की लाश को अस्पताल के सामने महेशखूंट-अगुवानी पथ पर रखकर सड़क जाम करते हुए जमकर बबाल काटा।परिजन और ग्रामीणों के द्वारा गोगरी जमालपुर बजार और महेशखूंट मार्ग को दो बार जाम किया गया।वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी।लेकिन गोगरी पुलिस के द्वारा जाम को 10 से 20 मिनट के अंदर हटाकर यातायात चालू करवाया गया।

घटना के बाद जगह-जगह पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।घटना घटित होने के बाद से इलाके के लोग उग्र हैं।दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि मारपीट और चाकूबाजी की घटना में संलिप्त बताए जा रहे मोहम्मद उल्फत को गिरफ्तार किया गया है।

रिपोर्ट – बिहार पत्रिका/मोहम्मद साजिद

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31