Road Accident In Khagaria : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत,मृतिका का शव गांव पहुंचते ही परिवार में मचा कोहराम

Road Accident In Khagaria, बेलदौर(खगड़िया):बीपी मंडल सेतु पर बाइक दुर्घटना में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी।जानकारी के अनुसार बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के पीरनगरा पंचायत अंतर्गत केहर मंडल टोला निवासी साधो शाह की करीब 50 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी शुक्रवार की देर शाम लगभग साढ़े सात बजे अपने पड़ोसी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर मानसी जा रही थी।इसी दौरान बीपी मंडल सेतु पर बन आए जानलेवा गड्ढे में मोटरसाइकिल का चक्का चला गया और असंतुलित हुई बाइक से गिरकर सुनीता देवी बुरी तरह जख्मी हो गयी।

सिर में गहरी चोट लगने के कारण वह मूर्छित हो गयी थी।आस-पास के लोगों द्वारा जब तक उन्हें पास के किसी अस्पताल में ले जाया जाता,तब तक रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बावत खगड़िया लाया गया और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।

इधर घटना से आक्रोशित लोगों का कहना है कि बीपी मंडल सेतु पर बन आए गड्ढ़े अक्सर दुर्घटना का कारण बन रहे हैं।इसके पूर्व भी बीपी मंडल सेतु में बन चुके गड्ढ़े को लेकर स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर ने एनएचआई के अधिकारी से इस संदर्भ में बात की थी।अधिकारी द्वारा जल्द ही सड़क को ठीक करने का आश्वासन भी दिया गया था।

लेकिन अधिकारी को लापरवाही के कारण बीपी मंडल सेतु पर बन आए गड्ढ़े को ठीक नहीं किया गया और गड्ढ़े के कारण हुई बाइक दुर्घटना में महिला की जान चली गयी।इस घटना के बाद और कितने लोगों की जान जाने के बाद अधिकारी की कुंभकर्णी नींद खुलती है,यह तो देखने वाली बात होगी।

लेकिन यह कहने में कहीं संकोच नहीं है कि सुनीता देवी की असमय मौत के जिम्मेदार एनएचआई के गैर जिम्मेदार अधिकारी ही हैं‌।बहरहाल,मौत की शिकार हुई महिला का शव केहर मंडल टोला पहुंचते ही परिजनों में केहराम मच गया और गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है।

बिहार पत्रिका/अनिष कुमार 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31