Wedding Season: 22 दिन में होंगी 38 लाख शादियां, 4.47 लाख करोड़ के कारोबार की उम्मीद

Wedding Season शुरू होते ही बाज़ारों में भी चहल-पहल शुरू हो जाती है। ऐसे में इस बार शादियों की सीजन और भी धमाकेदार होने वाला है। दरअसल,, व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने उम्मीद जताई है कि 23 नवंबर से शुरू हो रहे शादियों के आगामी सीजन में देशभर में लगभग 38 लाख शादियां होंगी।

इतना ही नहीं देश के मेनलाइन रिटेल व्यापार में वस्तुओं और सेवाओं को मिलाकर लगभग 4.74 लाख करोड़ रुपये के व्यापार होने की संभावना है. पिछले साल इसी अवधि में लगभग 32 लाख शादियां हुईं और 3.75 लाख करोड़ रुपये के व्यापार होने का अनुमान लगाया गया था।

CAIT ने कहा कि इस सीजन में उपभोक्ताओं द्वारा शादी की खरीदारी और विभिन्न सेवाओं की खरीद से संबंधित खर्च पिछले साल की तुलना में लगभग एक लाख करोड़ रुपये अधिक है। CAIT के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा,अनुमान है कि 23 नवंबर-15 दिसंबर के दौरान लगभग 38 लाख शादियां होंगी और कुल खर्च लगभग 4.7 लाख करोड़ रुपये होगा। य अर्थव्यवस्था और खुदरा व्यापार के लिए एक अच्छा संकेत है।

बता दें कि शादियों का सीजन कल देवउठान एकादशी 23 नवंबर से शुरू हो रहा है, जो 15 दिसंबर तक चलेगा।

नवंबर में विवाह की तारीखें

23,24,27,28,29 हैं, जबकि दिसंबर में विवाह की तारीखें 3,4,7,8,9 और 15 हैं. खंडेलवाल ने कहा कि सिर्फ दिल्ली में इस सीजन में चार लाख शादियां होने की उम्मीद है, जिससे लगभग 1.25 लाख करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028934
Users Today : 16
Users Yesterday : 31