Bihar News: पीपीयू में 13 तक व्यावसायिक कोर्स में होगा नामांकन

दैनिक बिहार पत्रिका डिजिटल, Bihar News; पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के स्नातक व्यावसायिक कोर्स सत्र 2023-2026 में विभिन्न कॉलेजों में खाली सीटों पर नामांकन के लिए एक और मौका दिया है. कुलपति प्रो. आरके सिंह के निर्देश के बाद नामांकन प्रभारी प्रो.एके नाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.

इसके तहत अभ्यर्थी 13 जनवरी तक बचे हुए सीटों पर स्पॉट राउंड में नामांकन के लिए विद्यार्थी ऑफर लेटर डाउनलोड करके संबंधित महाविद्यालय में जमा कराते हुए नामांकन करायेंगे. 13 जनवरी तक सभी महाविद्यालय नामांकन प्रक्रिया संपन्न कर अनिवार्य रूप से विश्वविद्यालय के पोर्टल पर वैलीडेशन कर देंगें. छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि जो अभ्यर्थी पूर्व में आनलाइन आवेदन नहीं कर पाएं है वह भी इस दौरान आवेदन कर स्पाॅट राउंड में नामांकन प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते है.

कॉलेज स्वयं उपस्थित अभ्यर्थियों की डिग्री सत्यापन के बाद ही नामांकन को वैलीडेट करेंगे. नामांकित छात्रों का अतिरिक्त कक्षा संचालित कर पूर्व निर्धारित परीक्षा तिथि के पहले कोर्स पूरा करेंगे.

18 तक होगा रजिस्ट्रेशन

छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष प्रो. एके नाग ने बताया कि सत्र 2023-2026 में नामांकित यूजी व्यवसायिक कोर्स के छात्रों को रजिस्ट्रेशन का मौका दिया गया है. इसके तहत अभ्यर्थी 16 से 18 जनवरी तक अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे. रजिस्ट्रेशन से वंचित होने वाले अभ्यर्थियों का नामांकन स्वत: रद हो जाएगा. रजिस्ट्रेशन के लिए बिहार बोर्ड के छात्रों को 100 रुपये लेट फाइन के साथ 411 देने होंगे, जबकि अन्य बोर्ड के छात्रों को विलंब शुल्क के साथ 561 रुपये देने होंगे.

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028958
Users Today : 40
Users Yesterday : 31