Khagaria Breaking News: बच्चों के बीच हुई विवाद ने लिया बड़ा रूप

Khagaria Breaking News,दैनिक बिहार पत्रिका डिजिटल, गोगरी (खगड़िया)।थाना क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय राटन में बच्चों के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। लेकिन पुलिस- प्रशासन की समझ-बूझ से मामले पर काबू पा लिया गया। इस मामले में एक पक्ष की ओर से थाना में आवेदन देकर मध्य विद्यालय राटन के प्रधान शिक्षक प्रभाष कुमार सहित अन्य कई लोगों पर आरोप लगाया गया हैं।

राटन निवासी पवन कुमार ने कहा है। कि विद्यालय में उनके भतीजा मानसू कुमार और एक अन्य छात्र की किसी बात को लेकर बुधवार को बहस हो गई। गुरुवार को दूसरे पक्ष के कई लोग आकर उनके भतीजा के साथ मारपीट करने लगे।

बचाने आए नितिन कुमार के साथ भी मारपीट की गई। दोनों को गोगरी रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि प्रधान शिक्षक ने मारपीट करने वाले सभी लोगों को इमरजेंसी गेट से भगा दिया।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028955
Users Today : 37
Users Yesterday : 31