Assam News: स्कूल यूनिफॉर्म में गड़बड़ी करने वालों पर दर्ज होगा एफआईआर: मुख्यमंत्री

Assam News: मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा ने कहा है कि राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में छात्रों को दिए जा रहे यूनिफॉर्म को लेकर गड़बड़ी करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल यूनिफार्म और स्कूल के मध्याह्न भोजन में होने वाली किसी भी प्रकार की अनियमितता या गड़बड़ी को सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी।

मुख्यमंत्री डॉ सरमा आज असम विधानसभा के बजट कालीन सत्र के चौथे दिन प्रश्नकाल के दौरान विधायक धर्मेश्वर कुमार द्वारा मध्याह्न भोजन से संबंधित पूछे गए एक पूरक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। मुख्यमंत्री ने विधायकों से आग्रह किया अपने-अपने इलाकों में स्कूल यूनिफार्म और मध्यान भोजन पर कड़ी नजर रखें। उन्होंने विधायकों से आग्रह किया कि उन स्कूलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाएं जहां सरकार द्वारा आवंटित यूनिफॉर्म के लिए आवंटित धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।

उन्होंने इस दौरान सभी स्कूलों से अपील की कि वह एक समान मानकों पर आधारित मध्याह्न भोजन तथा स्कूल यूनिफॉर्म छात्रों को मुहैया कराएं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष सरकार का मिशन है कि छात्रों को अच्छी गुणवत्ता का स्कूल यूनिफॉर्म दिया जाए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि कुछ स्कूल बच्चों को यूनिफॉर्म देने में अच्छी गुणवत्ता का ध्यान रखते हैं। वहीं कुछ स्कूल ऐसे भी हैं जो इसका कुशलतापूर्वक उपयोग नहीं कर पाते हैं।

मुख्यमंत्री ने अलग-अलग गुणवत्ता के स्कूल यूनिफॉर्म तथा मध्याह्न भोजन दिए जाने पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस बार छात्रों को पूरी तरह मुफ्त स्कूल यूनिफॉर्म दिए जाएंगे।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028958
Users Today : 40
Users Yesterday : 31