रेशू रंजन। दैनिक बिहार पत्रिका Khagaria News: गोगरी अनुमंडल क्षेत्र क़े परबत्ता प्रखंड अंतर्गत दो अलग-अलग गांव हरिणमार और भरतखंड स्थित मध्य विद्यालय में बच्चों को फलेरिया दवाई खिलाने से बच्चों की तबीयत अचानक से बिगड़ गई वहीं मौके पर अपरा-तफरी का माहौल बन गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निर्देश पर जहां जगह-जगह फलेरिया, एलबेंडा जोल आदि की दवाइयां बच्चों को दिए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हर जगह से दवाइयों की साइड इफेक्ट की भी बात लगातार को मिल रही है।
इधर, सोमवार को लगार पंचायत स्थित मध्य विद्यालय हरिणमार में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों द्वारा दी जाने वाली फलेरिया दवाई से चतुर्थ कक्षा के 10 वर्षीय छात्र आदित्य कुमार, पिता सुरेन्द्र कुमार गुप्ता और मध्य विद्यालय बेला, भरतखंड विद्यालय में भी सप्तम कक्षा की 13 वर्षीया छात्रा सुनिता कुमारी, पिता जयंती यादव उक्त दोनों बच्चे फलेरिया, एलबेंडा जोल की दवाइयां के साइड इफेक्ट्स का शिकार हो गए हैं।
वहीं गंभीर स्थिति में स्थानीय लोगों द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी परबत्ता लाया गया, जहां मौजुद चिकित्सक डॉ कुमार आशुतोष द्वारा खबर संकलन तक प्राथमिक उपचार जारी थी। वहीं उक्त घटनाक्रम को लेकर अभिभावकों द्वारा विद्यालय प्रबंधक और स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों पर नाराजगी जताई है।