Khagaria Breaking News: रेलवे ट्रैक से लावारिश लाश बरामद, हत्या कर फेंक जाने की आशंका..

दैनिक बिहार पत्रिका। रेशु रंजन Khagaria Breaking News: खगड़िया। मंगलवार को समय करीब 7:00 बजे सुबह RPF खगड़िया को सूचना प्राप्त हुआ कि उमेशनगर -साहेबपुर कमाल कें बीच एक डेंड बॉडी पड़ा हुआ है । सूचना पाकर आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के साथ ऑन ड्यूटी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह एवं आरक्षी अर्जुन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे । घटनास्थल ब्लॉक क्षेत्र में होने के कारण थाना क्षेंत्राधिकार साहेबपुर कमाल पुलिस का है, इसलिए सूचित कर साहेबपुर कमाल पुलिस थाना को मौके पर बुलाया गया।

घटनास्थल उमेश नगर – सबदलपुर लाइन में किलोमीटर नंबर 18/04 -18/05 के बीच में है । घटनास्थल का निरीक्षण में पाया गया कि मृतक का दोनों हाथ हरे रंग के प्लास्टिक के रस्सी से बांधकर मृत्यु कारीत करने के इरादे से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रेल लाइन पर रखा गया था जिसके कारण किसी अज्ञात ट्रेन के आने पर उसका सर धड़ से अलग होने के कारण मृत्यु हुई है ।

मृतक की पहचान चंदन कुमार उम्र लगभग 32 वर्ष, पिता – विष्णु देव प्रसाद, घर खगड़िया अशोक नगर, वार्ड नंबर 33 थाना चित्रगुप्तनगर खगड़िया है । मौके पर साहेबपुर कमाल थाना प्रभारी पहुंच चुके हैं । आरपीएफ खगड़िया निरीक्षक प्रभारी मौके पर मौजूद है । परिजन को भी सूचित कर बुलाया गया ।

परिजन के पहुंचने पर समय लगभग 9:00 बजे डेड बॉडी को रेल लाइन सें बाहर किया गया मौके की कार्रवाई की कर डेड बॉडी को साहेबपुर कमाल थाना द्वारा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ले गया है। मामला दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028954
Users Today : 36
Users Yesterday : 31