Israel-Hamas War: नहीं थम रहा इजरायल-हमास का युद्ध, सेना ने व्यापारी ट्रकों के फिलिस्तीनी सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया, 10 की मौत

Israel-Hamas War: गाजा। गाजा पट्टी के दक्षिण में राफा शहर में इजरायली सेना द्वारा व्यापारी ट्रकों के फिलिस्तीनी सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया गया। इस दौरान 10 फिलिस्तीनी सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई। जबकि, कई अन्य घायल हैं। इसकी जानकारी फिलिस्तीनी सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने दी। घायलों को यूरोपीय गाजा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इजरायली सेना ने अभी तक इस घटना पर कोई टिप्पणी नहीं की है। स्थानीय सूत्रों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बुधवार को सिन्हुआ को बताया कि इजरायली विमानों ने राफा के पूर्व में वाणिज्यिक सामानों की सुरक्षा कर रहे सुरक्षाकर्मियों के एक समूह को निशाना बनाया।

इजरायली सेना में उठी अवाज

युद्ध को शुरू हुए 8 महीने से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन हमास को हमास को जड़ से मिटा देने का लक्ष्य हासिल करने में इजरायल नाकाम रहा है। एएफपी के मुताबिक, रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने इजरायल के चैनल 13 से कहा- यह कहना कि हम हमास को गायब कर देंगे, लोगों की आंखों में धूल झोंकने जैसा है। अगर हम कोई विकल्प नहीं देते हैं, तो अंत में हम हमास को ही पाएंगे। उन्होंने कहा कि हमास एक विचारधारा है, हम किसी विचारधारा को ख़त्म नहीं कर सकते।

गाजा में जारी इजरायली हमलों में अभी तक 37,400 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं। इस समय मिस्त्र सीमा पर बसे शहर रफाह में लड़ाई जारी है। लेकिन, गाजा के अन्य इलाकों में भी जब-तब हवाई हमले हो रहे हैं।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028917
Users Today : 30
Users Yesterday : 49