T20 World Cup 2024 : बांग्लादेश पर धमाकेदार जीत के साथ अफगानिस्तान सेमीफाइनल में, ऑस्ट्रेलिया बाहर

दैनिक बिहार पत्रिका डिजिटल, स्पोर्ट्स न्यूज़। बेहद रोमांचक और लो स्कोरिंग मैच में बांग्लादेश को महज 8 रनों से हराकर अफगानिस्तान विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंच गया। यह पहला मौका है जब अफगान टीम किसी विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। किंग्सटन के अर्नोस स्टेडियम में खेले गए सुपर 8 के इस मुकाबले में अफगानी टीम ने शानदार गेंदबाजी के बल पर मुकाबले को अपने नाम किया। अफगान टीम के सेमी फाइनल में पहुंचते ही ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद ध्वस्त हो गईं। अब पहले सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से जबकि दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान अपनी प्रतिद्वंदी साउथ अफ्रीका की टीम से भिड़ेगा। 

लो स्कोरिंग मैच गेंदबाजों के नाम

अफगान टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। रहमानुल्ला गुरबेज और इब्राहिम जादरान की ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआत में धीमी लेकिन ठोस पारी खेली। 11वें ओवर की चौथी गेंद पर 59 रनों के स्कोर पर ये पार्टनरशिप टूटी, जब इब्राहिम को 18 के स्कोर पर रिशाद हुसैन ने सौम्य सरकार के हाथों उन्हें 18 के निजी स्कोर पर कैच करा दिया। रहमानुल्ला ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए, हालांकि इसके लिए उन्होंने 55 गेंदों का सामना किया। अंत में कप्तान राशिद खान के 3 छक्कों से सजी 19 रन की पारी ने टीम का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 तक पहुंचा दिया। बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 26 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

बांग्लादेश की पारी ध्वस्त

महज 115 रनों का टारगेट बांग्लादेश के लिए आसान लग रहा था, लेकिन अफगान टीम की कसी हुई गेंदबाजी ने इस टारगेट को हासिल करने पर ब्रेक लगा दिया। बांग्लादेश की ओर से अगर लिटन दास को छोड़ दिया जाए तो बाकी बल्लेबाज पूरी तरह विफल रहे। सौम्य सरकार दुनिया के उन प्लेयर्स में शुमार हो गए जो ओपनिंग में आए और अंत तक नाबाद रहे। उन्होंने 54 रन बनाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। बांग्लादेश के बल्लेबाजों का ये आलम रहा कि 8 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को नहीं छू पाए, जिनमें से चार तो बगैर खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। बांग्लादेश की पूरी पारी महज 17.5 ओवर में 105 रनों पर सिमट गई। अफगान टीम की तरफ से राशिद खान ने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 23 रन देकर सबसे ज्यादा चार विकेट लेकर अपनी टीम को सेमी फाइनल में पहुंचा दिया।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028923
Users Today : 5
Users Yesterday : 31