Bihar Breaking News: बिहार के नये डीजीपी बने आलोक राज

Bihar Breaking News, दैनिक बिहार पत्रिका डिजिटल, पटना। बिहार के नए डीजीपी के रुप में आलोक राज को मनोनित किया गया है।गृह विभाग ने शुक्रवार शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। 31 सितम्बर को आर एस भट्टी केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जा रहे हैं। उन्हें केंद्र सरकार ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएशएप) के डीजी बनाने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। सरकार ने भट्टी की जगह आईपीएस अधिकारी आलोक राज को डीजीपी बनाने का फैसला लिया है।

डीजीपी की रेस में कई अधिकारी शामिल थे। विनय कुमार और शोभा अहोतकर का नाम सबसे आगे चल रहा था लेकिन सरकार ने योग्यता के साथ साथ वरीयता का ध्यान रखते हुए 1989 बैच के आलोक राज के हाथ में बिहार पुलिस की कमान देने का फैसला ले लिया है।

आलोक राज फिलहाल निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एडीजी के पद पर कार्यरत थे। पिछली बार भी रेस में थे। पिछली बार केंद्र से आने वाले तीन अफसरों की सूची में वह दूसरे नंबर पर थे। पहले नंबर पर मनमोहन थे, जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं। लेकिन बाजी मार ली थी आरएस भट्टी ने। लेकिन भट्टी के केन्द्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने की वजह से आलोक राज को ये बड़ा मौका मिल गया है।

आलोक राज एक सुलझे हुए पुलिस अधिकारी माने जाते हैं। बतौर एसपी- डीआइजी और आईजी वो जहां पर भी रहे अपनी छाप छोड़ते रहे है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028941
Users Today : 23
Users Yesterday : 31