बेलागंज में जन सुराज के संविधान सभा के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों की हुई बैठक
गया: जिले के बेलागंज विधानसभा क्षेत्र की लोदीपुर पंचायत के चैनपुर गांव मोड़ के पास एनएच-83 स्थित राजा लाइन होटल में दिनांक – 05 सितम्बर 2024 को जन सुराज के तत्वावधान में पार्टी की संविधान सभा की एक बैठक का आयोजन किया गया है, जिसमें संविधान सभा के प्रारूप पर बेलागंज विधानसभा क्षेत्र के सभी संस्थापक सदस्यों एवं स्थानीय लोगों की राय ली गई है। बैठक में विभिन्न गांवों से आये कार्यकर्ताओं एवं लोगों को जन सुराज के माध्यम से बिहार में राजनैतिक विकल्प देने की बात की है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश संविधान समिति के सदस्य डॉ. बीडी शर्मा ने जन सूराज के उद्देश्यों व सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने बिहार में एक राजनीतिक विकल्प देने की कोशिश की है, जो बिहार ही नहीं, बल्कि पूरे भारत देश के लिए एक मिसाल है। जन सुराज आगामी 02 अक्टूबर 2024 को एक पार्टी का रूप धारण करेगी।
इस अवसर पर जन सुराज के संविधान समिति के सदस्यों समेत भाईयों एवं बहनो की गरिमामयी उपस्थिति रही है।