दैनिक बिहार पत्रिका: मों साजिद
गोगरी: अनुमंडल के गोगरी जमालपुर बाजार में अतिक्रमण के कारण प्रत्येक दिन जाम लगता है. जिसके कारण प्रशासन को काफी परेशानियों के साथ आम- जनों को भी चलना दुश्वार हो गया है. इधर-उधर ठेला लगने से फुटकर विक्रेता लगने से ई- रिक्शा के पार्किंग से सब्जी लेने वाले को घंटे तक लाइन में लगना पड़ता है. इसके कारण प्रत्येक दिन कई बार हाथापाई पर भी लोग उतर जाते हैं. बताते चले कि यह दृश्य जमातपुर बाजार के मुख्य बाजार के रात्रि 7:00 का है जहां पर देख सकते हैं. कि लगभग 30 मिनट का जाम लगता है लेकिन एक भी पुलिस नहीं देखी जिसके कारण कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आपको बता दे की गोगरी एसडीओ
सुनंदा कुमारी ने आश्वासन दिये थे कि सभी फुट-कर विक्रेता को कहीं अच्छी जगह शिफ्ट किया जाएगा लेकिन काम सिर्फ कागज पर हो रहा है. जमीनी स्तर पर नहीं आम जनों ने बताया मीडिया कर्मियों को की यह आज की समस्या नहीं लगभग 10 वर्ष की समस्या है. सबसे अधिक जाम गोगरी बाजार से लेकर जमालपुर चौक बायपास लाइट चौक के पास लगता है. कई बार तो प्रशासन को भी इंतजार करना पड़ता है ठेला वाली की मनमानी इस तरह बढ़ गई है कि बाहन को देखकर भी साइड नहीं करते हैं। सवाल यह उठता है कि इस पर प्रशासन क्या ठोस कदम उठाती है दुर्गा पूजा भी त्यौहार चल रहा है तीसरी पूजा खत्म हो चुका है अगर कोई भी प्रशासन कड़ी कम नहीं दिख तो आम जनों को काफी परेशानियों के सामना करना पड़ेगा पूजे को लेकर