Bihar News_दैनिक बिहार पत्रिका/ छपरा। सोनपुर मेला के मुख्य मंच पर मैक्सफोर्ट वर्ल्ड स्कूल साढवारा के बच्चों के द्वारा राम आयेगे और जय सिया राम गाने पर शानदार प्रस्तुति दी गई । बच्चों के प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा में बैठे दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।
कार्यक्रम देने वाले बच्चों में भूमिका पाण्डेय,पल्लवी,मंजीत,पलक,श्रेया,रौशनी,राजा,निशु और अनन्या आदि थे। विद्यालय के प्राचार्य रूबी पाण्डेय एवं निदेशक संदीप पाण्डेय ने कला संस्कृति विभाग एवं पर्यटन विभाग को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम तैयार करने और बच्चों को बेहतर ढंग से सजाने में विद्यालय के शिक्षक सुरेश प्रसाद,रितेश सिंह, रेशमी,काजल, सुधांशु, निकी और रूबी की भूमिका अहम रही।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 125