Bihar News_दैनिक बिहार पत्रिका / छपरा। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस गुरुवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। सदर प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय सुजान छपरा के प्रभारी प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार पांडेय ने बच्चों को बाल दिवस की बधाई देते हुए कहा कि देश में बाल दिवस जवाहर लाल नेहरू के जन्म दिवस पर बड़े ही धूम धाम से मनाया जाता है,जिन्हें बच्चे बड़े प्यार से चाचा नेहरू कहकर पुकारते थे।
नेहरू जी को बच्चों से बहुत लगाव था और उनका मानना था कि बच्चे देश के भविष्य हैं। बच्चों को अच्छी शिक्षा व स्वास्थ्य दिये जाने की जरूरत है ताकि वे भविष्य में समाज व देश के विकास में अपना योगदान दे सकें।
शिक्षक संतोष कुमार ने कहा कि बाल दिवस का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अधिकारों की रक्षा करना , उन्हेें सुरक्षित माहौल देना और शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देना है। यह दिन बच्चों के खुशी का प्रतीक है , साथ ही उनके अधिकारों के प्रति समाज में जिम्मेदारी को बढ़ावा देता है।