Bihar_News दैनिक बिहार पत्रिका / छपरा। छपरा कचहरी रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेल पुलिस के द्वारा नशा खुरानी गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ा गया । इन अपराधियों की गिरफ्तारी उस समय हुई जब पहले सुबह थावे के लिए खुलने वाली ट्रेन के वक्त जीआरपी के अधिकारी और जवान प्लेटफार्म पर चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक अपराधी पुलिस बल को देखकर भागने लगा, इस पर पुलिस के जवानों ने उसे दौड़कर पकड़ा।
पकड़ा गया अपराधी सोनू कुमार उम्र 33 वर्ष पिता ध्रुव प्रसाद निवासी पिपरा वार्ड नंबर 10 थाना दर्प जिला पूर्वी चंपारण का निवासी है। उसके पास से काफी मात्रा में नशीला पदार्थ , नशीली दवाएं लुटा गया मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तार दूसरा अपराधी विनय शंकर ठाकुर ओम 50 वर्ष पुत्र बालेश्वर ठाकुर साकिन ब्रह्मपुर थाना कमतौल जिला दरभंगा का निवासी है और वर्तमान रूप में यह बाजार समिति के पीछे हाजीपुर जरुआ में रहता था। इन दोनों ने स्वीकार किया कि दोनों ने मिलकर काफी लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की घटना को अंजाम दिया है।