Banka News: भव्य कलश शोभायात्रा के साथ हुआ भागवत कथा का शुभारंभ

रिपोर्ट -दैनिक बिहार पत्रिका/ब्रजेश राठौर

पंजवारा/बांका (Banka News)। सोमवार सुबह पंजवारा बाजार स्थित गढ़ीनाथ शिव मंदिर परिसर में आयोजित भागवत कथा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कथा वाचक बाल व्यास चंदन शरण जी महाराज के सानिध्य में 151 महिलाओं एवं कन्याओं ने पंजवारा सती काली स्थान परिसर से कलश में जल भरकर काली मंदिर परिसर में विधिपूर्वक कलश पूजन के बाद कलश शोभा यात्रा प्रारंभ की।

शोभा यात्रा की अगुवाई कथा के मुख्य यजमान नागेंद्र पाठक ने सपत्नी की। सती काली स्थान से गाजे बाजे के साथ शोभा यात्रा निकलकर दुर्गा मंदिर ,मुख्य बाजार ,संकट मोचन चौंक, बैदाचक, हॉस्पिटल रोड, पुरानी बाजार ,पाकड़गाछ होकर गढ़ीनाथ मंदिर स्थित कथा स्थल पर पहुंची। सभी कलश को गढ़ीनाथ मंदिर परिसर में रखा गया।

वही कलश यात्रा के दौरान पूरा क्षेत्र भक्ति में हो गया। दोपहर में कथा मंच का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह वर्तमान बांका विधायक राम नारायण मंडल एवं जिला परिषद की सदस्या नीलम सिंह एवं मुखिया भोला पासवान ने मंच पर दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर विधायक श्री मंडल ने कहा कि भागवत कथा आयोजन से समाज में आपसी सद्भाव बढ़ता है एवं युवाओं द्वारा ऐसे कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेने से सनातन धर्म का प्रचार नई पीढ़ी में बढ़ता है।

जिला परिषद सदस्य नीलम सिंह ने भक्तिमयी भागवत कार्यक्रम के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी। वहीं कथा के पहले दिन कथावाचक बाल व्यास चंदन शरण जी महाराज ने भागवत कथा की महिमा का विस्तार पूर्वक वर्णन किया। इस दौरान भक्ति भजनों के प्रस्तुति से कथा पंडाल राधे-राधे से गूंज उठा।

कथा रोजाना एक पाली में दोपहर एक बजे से आयोजित होगी। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुभाष साह, उपेंद्र पाठक, आनंद शंकर झा सहित अन्य मौजूद रहे।आयोजन को लेकर दिलीप तिवारी ,मुन्ना चौबे,आयुष पाठक, गौरव ठाकुर ,अंकित भगत, भवेश भगत ,सूरज, रिशु, संतोष ,मोहित तिवारी सहित स्थानीय युवा एवं ग्रामवासी सक्रिय हैं।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028917
Users Today : 30
Users Yesterday : 49