रिपोर्ट: दैनिक बिहार पत्रिका/कुमार चंदन
बांका। प्रशिक्षण संस्थान बेलदारीचक , पटना में दिनांक 16-21 दिसम्बर, 2024 तक गव्य विज्ञान में कार्मिक प्रशिक्षण हेतु बांका जिला के सामान्य कोटि के 34 पुरुष सदस्य दिनांक 15.12.2024 को पूर्वाह्न में प्रशिक्षण संस्थान हेतु रवाना हुए।
यह प्रशिक्षण गव्य विकास निदेशालय, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, बिहार पटना के द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को नि: शुल्क कराया जा रहा है।
इस अवसर पर राम किशोर चौधरी, डेयरी फिल्ड ऑफिसर, जिला गव्य विकास कार्यालय, बॉका ने प्रशिक्षणार्थियों को रवाना किया।
राजेश कुमार, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, बॉका ने कहा कि प्रशिक्षण के उपरांत प्रशिक्षणार्थी अपने कार्य में निपुण होकर अपने व्यवसाय को ऊँची मुकाम तक ले जा सकेंगे और कम खर्च में ज्यादा आमदनी प्राप्त कर सकेंगे । इस प्रकार किसानों की आय दोगुनी करने का सपना साकार हो सकेगा।