शराब की छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, स्कॉर्पियों तोड़़ी

Attack On Police In Patna

Attack On Police In Patna : पटना में बीती  रात उत्पाद विभाग और बिहटा थाने की पेट्रोलिंग टीम पर ग्रामीणों ने उस वक्त हमला कर दिया, जब टीम शराब की छापेमारी करने मूसेपुर टोला गांव पहुंची थी। इस दौरान पुलिस ने शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति तोता राय को हिरासत में लिया था, जिसके बाद लोगों ने स्कॉर्पियो में तोड़फोड़ की। वहीं हिरासत में लिए गए शराबी को भी पुलिस के चंगुल से छुड़ाकर फरार हो गए। इस घटना में किसी भी पुलिसकर्मी के घायल होने की पुष्टि नहीं की गई है।

वहीं हमले के बाद किसी तरह से उत्पाद और पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने भागकर अपनी जान बचाई। कई पुलिस कर्मियों के घायल होने की भी बात कही जा रही, लेकिन पुलिस की ओर से इनकार किया गया है। उधर, घटना की सूचना पर भारी संख्या में पहुंची पुलिस की दूसरी टीम ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा रही है। घटना के बाद गांव में कैंप करते हुए छापेमारी भी की गई।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028944
Users Today : 26
Users Yesterday : 31