क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं, कब और किसने सबसे पहले खेला था, जानिए क्रिकेट से संबंधित रोचक बातें

Interesting Facts About Cricket

What is Cricket called in Hindi : इस समय देश में आईपीएल का 16 सीजन चल रहा है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए आईपीएल एक तरह से त्योहार ही है।

भारत में सबसे ज्यादा खेल के मामले में क्रिकेट की दीवानगी देखी जाती है। बच्चा हो चाहे बूढ़ा सभी क्रिकेट बेहद पसंद होता है। गली-गली में बच्चे क्रिकेट खेलते दिख जाएंगे।

पहली बार क्रिकेट किसने खेला था

Interesting Facts About Cricket : बता दें 1301 में पहली बार न्युन्देन केंट में एडवर्ड के बेटे प्रिंस एडवर्ड ने क्रिकेट खेला था।

वहीं पहली बार चार्ल्स लेनोक्स और एलन ब्रोडरिक ने 1727 में क्रिकेट के नियम लिखे थे।

क्रिकेट को जेंटलमेन खेल कहा जाता है। यह इंग्लैंड का राष्ट्रीय खेल है। इसे जेंटलमेन गेम क्यों कहा जाता है, ये बात इसके फुल फॉर्म में ही मौजूद है।

क्रिकेट शब्द के हर शब्द का एक खास मतलब है और यही मतलब ही इसे जेंटलमेन गेम बनाता है।

क्रिकेट का फुल फॉर्म क्या

Full Form Of Cricket: सी-का मतलब कस्टयूमर।

आर- का मतलब रेस्पेक्ट फॉर इंडिविजुअल।

आई-का मतलब इंटीग्रिटी।

सी- का मतलब कम्युनिटी कॉन्ट्रिब्यूशन।

के- का मतलब क्नोव्लेज वर्शिप।

ई-का मतलब इंटरप्रेन्योर इनोवेटिंग।

टी- का मतलब होता है टीमवर्क।

क्रिकेट को हिंदी में इन नामों से जाना जाता

What is Cricket called in Hindi: पहला नाम, गोल गट्टम लकड़ बग्घम दे दना दन प्रतियोगिता।

दूसरा लंब दंड गोल पिंड धर पकड़ फेंक मार है।

तीसरा लंब दंड गोल पिंड धर पकड़ प्रतियोगिता।

चौथा गोल गट्टम लकड़ पट्टम दे दना दन प्रतियोगिता।

पांचवां पकड़ दंडू मार मंडू दे दना दन प्रतियोगिता।

क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते

What is the meaning of Cricket: क्रिकेट अंग्रेजी में तो बहुत सामान्य सा शब्द लगता है, लेकिन हिंदी में इसका नाम बेहद पेचीदा और कठिन है।

क्रिकेट को हिंदी में ‘गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता’ कहते हैं। क्रिकेट के साथ-साथ बैट्समैन, बॉलर और अंपायर का भी हिंदी में नाम है।

बैट्समैन को बल्लेबाज कहा जाता है। बॉलर को गेंदबाज कहा जाता है, जबकि अंपायर को हिंदी में निर्णायक कहते हैं।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31