Bihar News, पटना। गंगा में स्नान करने के दौरान स्टंट करने में उत्तर प्रदेश के दो छात्र डूब गए। वहीं तीन को स्थानीय नाविकों ने बचा लिया। हादसा पीरबहोर थानांतर्गत कृष्णा घाट (Krishna Ghat under Pirbahor police station) की है।
मृतकों में विनय प्रताप सिंह का बेटा समर प्रताप सिंह और अशोक वर्मा का पुत्र मोहन वर्मा दोनों 19 वर्ष शामिल हैं। समर यूपी के गाजीपुर जिले के रेवतीपुर थानांतर्गत उतरौली जबकि मोहन गाजीपुर के ही नैली का निवासी था।
पटना में दोनों मुसल्लहपुर स्थित स्वीट हर्ट लेन में किराये का कमरा लेकर रहते थे। पीरबहोर थाना (Pir Bhor Police Station) के दारोगा पवन कुमार ने बताया कि समर, मोहन, सत्यजीत, प्रिंस और मनीष सुबह के वक्त कृष्णा घाट पर गंगा स्नान करने गए थे। इसी दौरान लड़कों ने पानी में खेल-कूद और स्टंट करना शुरू कर दिया।
स्टंट करने के दौरान ही सभी पानी की गहराई में चले गए और डूबने लगे। यह देख स्थानीय नाविकों ने तीन को बचा लिया जबकि समर और विनय डूब गए। स्थानीय लोगों से हादसे की खबर मिलने के बाद पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पुहंची। इसके बाद SDRF की टीम को बुलाया गया। SDRF ने समर और मोहन के शव को गंगा से निकाला। इसके बाद पुलिस ने दोनों छात्रों के परिजनों को खबर दी।
पुलिस के मुताबिक समर, मां-बाप का इकलौता पुत्र था। मोहन भी घर का इकलौता चिराग था। दोस्तों ने जैसे ही उनके गंगा में डूबने की खबर परिजनों को दी, सभी आनन-फानन में पटना पहुंचे। बेटे की लाश देखकर घरवाले खुद को रोक न सके। समर और मोहन पार्ट वन में दाखिला लेने के लिए एक माह पूर्व ही पटना आए थे। परिजनों ने सपने में भी नहीं सोचा था कि दुखों का पहाड़ उनपर इस कदर टूट पड़ेगा। समर के पिता की यूपी में फोटो स्टेट की दुकान है। वहीं सत्यजीत, प्रिंस और मनीष भी यूपी के ही रहने वाले हैं।