बिहार पत्रिका। बेगूसराय, Bihar News: भगवानपुर थाना के रामपुर स्कूल के समीप कार की चपेट में आने से बाइक सवार मटिहानी निवासी अजीत कुमार सिंह व उनका साला शिवम कुमार जख्मी हो गया। दोनों जख्मी को प्राथमिक इलाज के बाद पटना ले जाया गया है।
जख्मी के परिजनों ने बताया कि अजीत बीहट नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी के गाड़ी का चालक है। बाइक से दामोदरपुर से जीरोमाइल आने के क्रम में जीरोमाइल की तरफ से जा रही एक कार की चपेट में आने से वह जख्मी हो गया था। स्थानीय लोगों ने कार चालक को पकड़कर जख्मी का इलाज कराने को कहा।
कार चालक ही जख्मी अजीत को इलाज के लिए बेगूसराय ले गया। स्थिति में सुधार नहीं होने पर जख्मी को पटना ले जाया गया। और उसके बाद कार चालक ने इलाज का खर्च देने से इनकार कर दिया।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 12,648