बिहार पत्रिका डिजिटल, नई दिल्ली; Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर शनिवार को दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक सर्व दलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में मणिपुर में शांति बहाली को लेकर चर्चा की जाएगी। सूत्रों का कहना है यह बैठक आज तीन बजे संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में आयोजित की जाएगी।
बैठक केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की ओर से बुलाई गई है। मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष लंबे समय से सर्वदलीय बैठक की मांग कर रहा था। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में अधिकतर दलों के प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे। हालांकि कांग्रेस ने इस बैठक को लेकर सवाल उठाते हुए कहा था कि मोदी सरकार की प्राथमिकता में मणिपुर हिंसा का समाधान नहीं है।
उधर, मणिपुर हिंसा को लेकर दिल्ली में आज जंतर-मंतर पर सिविल सोसाइटी के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सिविल सोसाइटी के सदस्य मांग कर रहे हैं कि मणिपुर में हालात सामान्य किया जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। उल्लेखनीय है कि मणिपुर में मैतेई समुदाय को एसटी श्रेणी में शामिल किए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को रैली का आयोजन हुआ था।
ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन मणिपुर ने इस रैली का आयोजन किया था। रैली के दौरान हिंसा भड़क गई थी। अभी तक इस हिंसा में लगभग 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की सूचना है। हालांकि केन्द्र और राज्य की ओर से हिंसा को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिल्ली में केन्द्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है।