Parbatta/Khagaria _News, रिपोर्ट – श्रवण आकाश, खगड़िया। जिला अंतर्गत परबत्ता सीएचसी में राजद प्रखंड अध्यक्ष और कर्मियों के बीच जमकर हुई नोंक-झोंक, बताते चलें कि राजद प्रखंड अध्यक्ष अपने परिजन को इलाज कराने के वास्ते सीएचसी परबत्ता पहुंचे थे, जिसमें अनट्रेंड कर्मियों द्वारा स्वास्थ कर्मी के दुवारा ओपीडी में BP नापने के बाद 33 डिग्री BP बताने के बाद राजद नेता मौजूद अनट्रेंड कर्मियों पर जमकर बिफ़र परे और आव देखा न ताव Bp मसीन को ले पहुँच गए।
सीएचसी प्रभारी डॉ कशिश के पास और फिर हुआ हाय वोल्टेज ड्रामा । इतना ही नहीं, चिकित्सा प्रभारी डॉ कशिश के द्वारा भी संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर वापिस फिर एन एम या फिर जी एन एम के बदले अन्य कर्मियों से जमकर हुई नोंक-झोंक।
वहीं पुछताछ में राजद प्रखंड अध्यक्ष नेता अखिलेश यादव ने कहा कि अस्पताल के स्वास्थ व्यवस्था एकदम बत्तर हो गई है, वर्तमान में ऐसे सीएचसी परबत्ता जैसे अस्पताल में यदि ऐसी स्वास्थ कर्मी के बदौलत अगर इलाज होगा, तो कितनों गरीब मरीजों की जान जा सकती है ।
आज मेरे साथ हुआ और आगे किसी अन्य के साथ भी हो सकती है और हुई होगी। अब सोचने को मुख्य बातें यह है कि अनट्रेंड कर्मियों और अन्य कर्मियों द्वारा गलत रिपोर्ट के कारण यदि चिकित्सकों द्वारा यदि गलत दवाइयां मरीजों के पास चली जाय तो फिर आप हीं बताइए, क्या स्थिति होगी उन मरीजों की।
बहरहाल, उक्त मामले पर उन्होंने कहा कि अगर ऐसी व्यवस्था में सुधार और ऐसे कर्मियों पर उचित कार्रवाई नही हुआ, तो वे इस मुद्दे को लेकर खगड़िया CS या फिर वरीय अधिकारियों और अपने राष्ट्रीय नेताओं से इसका शिकायत कर उचित कार्रवाई की मांग करेंगे ।