ANA/Arvind Verma Bihar Breaking News
खगड़िया (बिहार)। विद्युत आपूर्ति विभाग के कनीय अभियंता मनोज कुमार वर्मा, अनिल कुमार (लाइन मैन) अन्य कर्मियों द्वारा संग 11 के वी लाइन मेंटेनेंस करने हेतु पेड़ के टहनी की छंटाई के लिए जिला मुख्यालय के बबुआगंज, एस डी ओ रोड, स्टेशन रोड, मील रोड, दाननगर, इस्लामपुर आदि क्षेत्रों में जोर शोर से कार्य किया जा रहा है।
विद्युत आपूर्ति शहरी कनीय अभियंता मनोज वर्मा ने वैशाली इलेक्ट्रॉनिक न्यूज़ मीडिया हाऊस में एक भेंट के दौरान कहा यह कार्य शनिवार एवं रविवार सुबह 10 बजे से तीन बजे तक किया जायेगा, जिससे विद्युत आपूर्ति पूरे शहर में बाधित रहेगी। विद्युत उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कनीय अभियंता मनोज वर्मा ने आम विद्युत उपभोक्ताओं से कहा समय से पूर्व अपने जरूरी कार्य निष्पादित कर लें।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 4,630