Barber Conference in Darbhanga : दरभंगा में 25 अप्रैल को भारतीय नाई समाज का होगा एक दिवसीय नाई सम्मेलन सह अधिवेशन तैयारी पूरी – मीडिया प्रभारी पांडव कुमार

Barber Conference in Darbhanga
  • जिला नाई सम्मेलन सह अधिवेशन को राज्य स्तरीय करने का किया जा रहा प्रयास -प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बैधनाथ ठाकुर
  • राजनीति में नाई समाज केवल वोट बैंक रह गया है – प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर

बिहार पत्रिका डिजिटल, खगड़िया (Barber Conference in Darbhanga) : भारतीय नाई समाज के जिला कार्यालय में मीडिया प्रभारी पांडव कुमार ने बताया कि भारतीय नाई समाज जिला कमेटी दरभंगा द्वारा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बैधनाथ ठाकुर व जिला अध्यक्ष अशोक कुमार ठाकुर के नेतृत्व में एक दिवसीय नाई सम्मेलन सह अधिवेशन 25 अप्रैल मंगलवार को लहरियासराय ऑडोटोरियम( प्रेक्षागृह) में आयोजित की जाएगी। सम्मेलन का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेश कुमार ठाकुर करेंगे।

वही बेगूसराय जिला कमेटी द्वारा तेघड़ा प्रखंड के गौड़ा में मार्गदर्शक व पूर्व प्रधानाध्यापक रामबालक ठाकुर व सरदार मंगल ठाकुर के नेतृत्व में वंशीटोल गौड़ा में तेघरा प्रखंड नाई सम्मेलन का आयोजन 20 अप्रैल गुरूवार को किया जाएगा।

साथ ही भारतीय नाई समाज खगड़िया की बैठक सन्हौली में ग्लोरियस कोचिंग सेंटर में जिला अध्यक्ष श्रवण ठाकुर के नेतृत्व में 22 अप्रैल शनिवार को संध्या 03 बजे से की जाएगी।

आयोजित सम्मेलन पर प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष बैधनाथ ठाकुर ने बताया कि जिला नाई सम्मेलन को राज्य सम्मेलन बनाने के लिए लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन में बिहार राज्य के सभी जिलों के जिला कमेटी के पदाधिकारी व नाई परिवार के साथ साथ झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, नई दिल्ली , उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों के नाई परिवार व संगठन के पदाधिकारी सम्मेलन में सम्मिलित होकर सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया जाएगा।

भारतीय नाई समाज के पदाधिकारियों ने राज्य के सभी जिलों व अन्य राज्यों के नाई परिवार के सदस्य, अभिभावकों , युवा साथियों महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में उक्त सम्मेलन में भाग लेने व बैठक को सफल बनाने की अपील की गई।

बैठक में रेल उपभोक्ता संघर्ष समिति के केंद्रीय संयोजक सुभाष चंद्र जोशी भारतीय नाई समाज के जिलाध्यक्ष श्रवण ठाकुर, जिला कार्यकारी अध्यक्ष गुड्डू ठाकुर , उप सचिव नरेश ठाकुर,युवा जिला अध्यक्ष राकेश कुमार रोशन, प्रखंड युवा अध्यक्ष राजेश कुमार, बलराम कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028958
Users Today : 40
Users Yesterday : 31