जिले में फिलहाल संक्रमण का कोई मामला नहीं लेकिन सतर्कता जरूरी : सिविल सर्जन

Civil surgeon Instructions Regarding corona

अररिया, Civil surgeon Instructions Regarding corona : जिले में फिलहाल कोरोना का कोई मामला नहीं है। लेकिन आस पास के जिलों में संक्रमण का मामला सामने आने के बाद जिले में संबंधित मामले को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। फिलहाल विभाग संक्रमण के संभावित मामले का पता लगाने के लिए करीना संबंधी जांच पर विशेष जोर दे रहा है। हर दिन जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों माध्यम से 1500 लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है।

संक्रमण के खतरों के प्रति सतर्कता जरूरी

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि जिले में फिलहाल संक्रमण का कोई मामला नहीं है। लेकिन बिहार सहित देश के अन्य हिस्सों में संक्रमण का मामला तेजी से बढ़ रहा है। लिहाज इसे लेकर विशेष रूप से सतर्क रहने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि संक्रमण के खतरों को लेकर ज्यादा पैनिक होने की जरूरत नहीं है। लेकिन सतर्कता व बचाव संबंधी उपायों पर अमल बेहद जरूरी है। संक्रमण से सुरक्षा के लिए सार्वजनिक स्थलों में मास्क का उपयोग व आवश्यक शारीरिक दूरी के साथ हाथों की नियमित सफाई जैसे नियमों का अनुपालन फिलहाल जरूरी हो गया है।

जिले में हर दिन हो रहा है 1500 लोगों की जांच

जिला अनुश्रवण व मूल्याकन पदाधिकारी पंकज कुमार झा ने बताया कि संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर कोरोना जांच पर विभाग खास तौर पर फोकस कर रहा है। जिले को प्रति दिन 1500 एंटीजेन व 500 आरटीपीसीआर जांच का लक्ष्य प्राप्त है। इसमें हर दिन विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के माध्यम से लगभग 1200 एंटीजेन व 350 आरटीपीसीआर जांच जिले में हर दिन किया जा रहा है।

रोग के लक्षण दिखें तो हो जाएं सतर्क

सिविल सर्जन डॉ विधानचंद्र सिंह ने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को धीरे धीरे बुखार आता हो, बुखार एक से दो दिनों तक रहता हो। साथ ही गले में खराश, शरीर व सर में दर्द, पेट में दिक्कत हो तो उन्हें तत्काल कोरिया जांच कराना चाहिए। इस बार संक्रमितों कोई खास समस्या नहीं हो रही है। लेकिन गंभीर बीमारी व सांस से जुड़ी समस्या वाले लोगों को इससे परेशानी हो सकती है। कोरोना का नया वेरिएंट बहुत तेजी से फैलता है। संक्रमितों में सर्दी, जुकाम, खांसी जैसे सामान्य लक्षण भी देखे जा रहे हैं।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028917
Users Today : 30
Users Yesterday : 49