बिहार पत्रिका डिजिटल, भागलपुर। car accident: सिल्क सिटी भागलपुर जिलांतर्गत एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। तिलकामांझी थानाक्षेत्र स्थित सेंट्रल जेल रोड के पास एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से स्विफ्ट डिजायर कार पलट गई, कार पलटने के बाद सामने दीवार से भी जा टकराई। इस हादसे के बाद कार सवार लोग कार को छोड़कर भाग निकले।
वहीं मौके पर कुछ जगहों पर खून के धब्बे मिले हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में दो युवक सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल हैं और किसी निजी क्लीनिक में अपना इलाज करा रहे होंगे। मौके पर पहुंची तिलकामांझी पुलिस क्रेन की मदद से उठाकर तिलकामांझी थाना ले गई। जहां गाड़ी के नंबर से पुलिस गाड़ी मालिक का पता लगाने में जुटी है।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 181