ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत, बहन से मिलने जा रही थी गांव

डुमरांव रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा

बिहार पत्रिका डिजिटल, बक्सर (बिहार)। Woman dies after being hit by train: बिहार के दानापुर-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन के समीप एक बुजुर्ग महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। बताया जाता है कि महिला अपनी बहन से मिलने रेलवे ट्रैक के रास्ते महरौरा गांव जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी। बाद में बक्सर सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा

दरअसल, महिला की बहन महरौरा गांव में रहती है. ऐसे में वह डुमरांव स्टेशन पर ट्रेन से उतर कर बहन के घर रेलवे ट्रैक पार कर जा रही थी। इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आकर पश्चिमी गुमटी से करीब सौ मीटर की दूरी पर गिर पड़ी। घटना की जानकारी मिलते ही जीआरपी पोस्ट प्रभारी अजय कुमार सिंह, रेल यात्री कल्याण समिति के राजीव रंजन सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और जख्मी महिला को तत्काल अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत की हो गयी।

परिजनों का इंतजार कर रही पुलिस

मृत महिला की पहचान भोजपुर जिला के शाहपुर निवासी 68 वर्षीय स्वर्गीय सरल राम की पत्नी पार्वती देवी के रूप में हुई है। जीआरपी ने मृतका के परिजनों को सूचना दी है। परिजनों का इंतजार किया जा रहा है। परिजनों के आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी. आपको बता दें कि यहां अक्सर रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान ट्रेन से कट कर लोगों की मौत हो जाती है, फिर भी लोग रेलवे लाइन पर पार करने से बाज नहीं आते हैं।

 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31