Firing In Delhi Saket Court : युवक ने महिला पर किए एक के बाद एक चार राउंड फायरिंग

Firing In Delhi Saket Court

बिहार पत्रिका डिजिटल, Firing In Delhi Saket Court :  देश की राजधानी दिल्ली की अदालत भी अब सुरक्षित नहीं हैं। आज शुक्रवार सुबह साकेत कोर्ट में सनसनीखेज वारदात हुई है। एक महिला को सुबह साकेत कोर्ट में गोली मार दी गई है। गवाही के लिए महिला को कोर्ट लाया गया था।

एनएससी थाना अध्यक्ष ने पीड़ित महिला को अपनी गाड़ी से हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। दिल्ली पुलिस में इस वारदात के बाद हड़कंप मच गया है। वरिष्ठ अधिकारी सूचना के बाद मौके पर पहुंच रहे हैं। खबर के मुताबिक, महिला को एक के बाद एक 4 गोली मारी।

बता दें कि इससे पहले, पिछले साल 24 सितंबर को दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में भी इसी तरह की घटना हुई थी। यहां वकील की ड्रेस में आए दो लोगों ने फायरिंग की थी। इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की, जिसमें दोनों हमलावरों की मौत हो गई।

दो हमलावरों, राहुल त्यागी और जगदीप जग्गा ने वकीलों के रूप में कोर्ट रूम में प्रवेश किया और गैंगस्टर जितेंद्र मान उर्फ ​​गोगी पर कई गोलियां चलाईं। पुलिस कर्मियों ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पिछले साल अप्रैल में दो गुटों के बीच हाथापाई के बाद अधिवक्ताओं और उनके एक मुवक्किल के बीच रोहिणी अदालत में गोली चलने की घटना हुई थी।

1 thought on “Firing In Delhi Saket Court : युवक ने महिला पर किए एक के बाद एक चार राउंड फायरिंग”

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028928
Users Today : 10
Users Yesterday : 31