सत्यपाल मलिक को CBI का समन, कांग्रेस और आप हुई बीजेपी पर हमलावर

CBI summons to Satyapal Malik

बिहार पत्रिका डिजिटल, CBI summons to Satyapal Malik : जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को CBI ने समन जारी किया है। खबर के मुताबिक सीबीआई ने भ्रष्टाचार के दो मामलों में पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक को 27-28 अप्रैल को पूछताछ के लिए तलब किया है।

सत्यपाल मलिक ने इसे लेकर कहा कि वे कुछ स्पष्टीकरण चाहते हैं। कुछ सवालों के जवाब के लिए सीबीआई ने उन्हें कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। उन्होंने उपस्थित होने के लिए 27 से 29 अप्रैल की तारीख दी है। मलिक को CBI का समन मिलने के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है।

सीएम केजरीवाल ने पीएम पर बोला हमला

आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। सीएम केजरीवाल ने कहा, “पूरा देश आपके साथ है। खौफ के इस दौर में आपने बहुत साहस दिखाया है, सर। वो कायर है, CBI के पीछे छिपा है। जब-जब इस महान देश पर संकट आया, आप जैसे लोगों ने अपने साहस से उसका मुक़ाबला किया। वो अनपढ़ है, भ्रष्ट है, गद्दार है। वो आपका मुकाबला नहीं कर सकता। आप आगे बढ़ो सर। गर्व है आप पर।”

कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया

पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को CBI का समन मिलने पर कांग्रेस ने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, “आखिरकार पीएम मोदी से रहा नहीं गया। सत्यपाल मलिक ने देश के सामने उनकी कलई खोल दी। अब सीबीआई ने मलिक को बुलाया है। ये तो होना ही था। एक चीज और होगी… गोदी मीडिया अब भी चुप रहेगा।”

 

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31