तेजस्वी यादव ने दी ईद-उल-फितर की बधाई, ट्वीट कर खुशहाली का दिया संदेश

Tejashwi Yadav Tweet on Eid

बिहार पत्रिका डिजिटल, Tejashwi Yadav Tweet on Eidबिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ईद-उल-फितर के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी। उन्होंने तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, “रमज़ान के मुकम्मल होने पर आप सभी को मुबारकबाद। आइये इस ईद को मुहब्बत और संजीदगी से मनायें। मुल्क में ख़ुशहाली, भाईचारगी, तरक़्क़ी और इंसानियत की बुलंदी हो, परवरदिगार हम सबों को ज़रूरतमंदों का मददगार बनाये, इन्हीं दुआओं के साथ ख़ुदा हमारी तमाम इबादतों को क़ुबूल फ़रमाए।”

आज ईद-उल-फितर का त्योहार देश में शांति और सौहार्द्रपूर्ण माहौल में मनाया जा रहा है। पारंपरिक तरीके से सुबह-सुबह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज अदा की।

तेज प्रताप यादव ने “ईद-उल-फितर” की दी बधाई

वहीं बिहार सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि समस्त प्रदेश वासियों और देशवासियों को ईद मुबारकबाद। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी ईद-उल-फितर के मौके पर प्रदेश एवं देशवासियों विशेषकर मुस्लिम भाई-बहनों को मुबारकबाद दी है। नीतीश कुमार ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि पवित्र रमजान के महीने में रोजेदारों द्वारा की गई इबादतों से उनके घर-परिवार के साथ-साथ प्रदेश और देश में शान्ति एवं समृद्धि आएगी।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028934
Users Today : 16
Users Yesterday : 31