बिहार पत्रिका डिजिटल, Corona Case Update Today : देश में कोरोना केस का ग्राफ उतार चढ़ाव वाला चल रहा है। दो दिन बढ़ने के बाद गुरुवार को कोरोना केस घटे थे, लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर केस बढ़े हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 12 हजार 193 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि 42 लोगों की मौत हो गई। साथ ही 10 हजार 765 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं। वहीं एक्टिव केस के आंकड़े बढ़कर 67 हजार 556 हो गए हैं। गुरुवार को एक्टिव केस 66 हजार 170 थे।
इस साल सबसे ज्यादा 12 हजार 591 केस 19 अप्रैल को दर्ज किए गए थे। उससे पहले लगातार चार दिन संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई थी। 14 अप्रैल को 10 हजार 753, 15 अप्रैल को 10 हजार 93, 16 अप्रैल को 9 हजार 111 और 17 अप्रैल को 7 हजार 633 केस मिले थे। वहीं, 18 अप्रैल को 10,542 कोरोना केस मिले थे। 19 अप्रैल को कोरोना केस में 2 हजार का इजाफा हुआ था। 20 अप्रैल को कोरोना केस में गिरावट आई थी, 11 हजार 692 केस दर्ज किए गए थे।
बिहार में 24 घंटे में मिले 133 नए मरीज
बिहार में अप्रैल महीने के दूसरे हफ्ते यानी 8 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक कोरोना के 387 नए मामले सामने आए थे। वहीं, तीसरे हफ्ते यानी 15 अप्रैल से 21 अप्रैल के बीच कोरोना के कुल 900 मामले सामने आ चुके हैं। पहले हफ्ते में सिर्फ 86 संक्रमित मिले थे।