आमों से सजा भागलपुर बाजार, दूधिया मालदह के लिए करना होगा इंतजार

बिहार पत्रिका डिजिटल,अमित कुमार झा,Bhagalpur market decorated with mangoes: आम हर किसी को पसंद होता है, इसका स्वाद लेने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। गर्मी शुरू होते ही आमों का बाजार भी सज जाता है। भागलपुर में भी आम का बाजार सज चुका है। यहां आंध्रप्रदेश और चेन्नई से आम मंगवाए गए हैं, लेकिन जिस आम का मजा लेने के लिए लोग बेताब हैं उसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

दरअसल, आम की टेस्टी वैरायटी में से एक दूधिया मालदह का लोगों को इंतजार रहता है लेकिन अभी इसके लिए एक महीने का इंतजार करना होगा। अपने स्वाद के लिए दूधिया मालदह पूरे देश में जाना जाता है। फिलहाल बिहार में यह आम नहीं पहुंचा है। उम्मीद की जा रही है कि जून तक दूधिया मालदह की खुशबू बिहार में फैल जाएगी। फिलहाल भागलपुर के बाजारों में आंध्र प्रदेश और चेन्नई के जिन आमों की मांग ज्यादा हो रही है उनमें गुलाबखास, मिठुआ, हापुस प्रमुख हैं।

फिलहाल सबसे ज्यादा डिमांड गुलाब खास आम की है। इसके साथ ही हापुस आम भी चुनिंदा दुकानों पर मौजूद है। इसकी कीमत ज्यादा होने के कारण कम ही लोग इसे खरीद पाते हैं। वहीं आम की बिक्री से दुकानदार भी खुश हैं। आम के शौकीन भी तरह-तरह के आम देखकर काफी खुश हैं। दुकानदार पंकज कुमार ने बताया कि गुलाब खास 200 रुपए प्रति किलो है जबकि मिठुआ 140-160 रुपए प्रति किलो है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31