Aurangabad Breaking
बिहार पत्रिका डिजिटल, औरंगाबाद में शनिवार शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस हिंसा में तीन लाेग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना सलैया थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव की है। जख्मियों में कठौतिया गांव निवासी 74 वर्षीय सत्येंद्र यादव, 42 वर्षीय सुनील यादव, 38 वर्षीय विनय यादव शामिल है।
घटना के बाद आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया] जहां से प्राथमिक इलाज के बाद नाजुक हालत देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों द्वारा एक ही जमीन को अपना-अपना बताया जाता है।
इसी विवाद को लेकर शनिवार की शाम पहले दोनों पक्षों के बीच बहस हुई और फिर मारपीट हो गई। जमकर लाठी-डंडा चली] जिसमें सभी लोग जख्मी हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां से प्राथमिक इलाज के बाद रेफर कर दिया गया।
जख्मी सत्येन्द्र यादव ने मारपीट का आरोप गांव के ही विशेश्वर यादव, तपेश्वर यादव, धनी यादव, सुरेश यादव, धंनजय, राजू, संजय, राहुल और विकास पर लगाया है। घटना की सूचना सलैया थाना पुलिस को दे दी गई है। इस संबंध में सलैया थानाध्यक्ष ने बताया कि मारपीट की घटना की जानकारी मिली है। आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।