Panchayat’s plan succumbed to corruption: मुखिया और विभागीय अधिकारियों की मिली-भगत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी पंचायत की योजना

बिहार पत्रिका डिजिटल,खगड़िया,Panchayat’s plan succumbed to corruption: जिले के अलौली प्रखंड अंतर्गत बहादुरपुर थाना क्षेत्र के छिलकौड़ी पंचायत में इन दिनों पंचायत के किसी भी योजनाओं के द्वारा कराएं जा रहे निर्माण के काम में भ्रष्टाचार की गाड़ी सरपट दौड़ रही है। जहां स्थानीय ग्रामीणों ने नाला निर्माण,सोख्ता निर्माण,चबुतरा निर्माण में गुणवत्ता को लेकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी से शिकायत भी कर चुके हैं,लेकिन मुखिया सरकारी राशी से अपनी जेब गर्म करने में लगा है और अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद है कि खुलने का नाम नहीं ले रही है।

बिहार सरकार गांव-गांव गली-गली तक विकास योजनाओं को पहुंचाने की कोशिश भले कर रही है,लेकिन धरातल पर आते-आते तमाम सरकारी योजनाएं दम तोड़ देती हैं।वहीं अधिकारी ही योजनाओं में पलीता लगाने का काम करते हैं और अपनी जेबें गर्म करने के लिए भ्रष्टाचार करने से भी नहीं चूकते हैं।आपको बता दें कि छिलकौड़ी पंचायत के नाला सोख्ता निर्माण में 10 इंच के बदले 5 इंच का दीवार दिया गया है।चबूतरा निर्माण में पट सोलिग के बदले ईट की गर्दी दिया गया है 6 ईंच ढ़लाई के बदले 1 इंच का ढ़लाई किया गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस निर्माण में मुखिया द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है और घटिया निर्माण कर पैसों का गबन किया जा रहा है।निर्माण कार्य में तमाम मानकों की अनदेखी की जा रही है,जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। एक तरफ जहां मुखिया भ्रष्टाचार कर रहा है तो वहीं दूसरी ओर विभाग और इंजीनियर की लापरवाही है कि खत्म होने का नाम नहीं ले रही है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028941
Users Today : 23
Users Yesterday : 31