महिला ने घर के शौचालय में दिया बच्चे को जन्म, कुछ देर बाद खिड़की से बाहर फेंका, मौत

Woman killed child)

बिहार पत्रिका डिजिटल, कोलकाता (Woman killed child): कोलकाता के कस्बा इलाके में एक महिला ने अपने घर के शौचालय में कथित तौर पर बच्चे को जन्म देने के कुछ मिनटों बाद ही उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना 22 अप्रैल की है जब महिला शौचालय गयी और एक बच्चे को जन्म देने के बाद उसने ‘‘उसके रोने की आवाज सुनने के बाद घबराकर” उसे खिड़की से बाहर फेंक दिया। उन्होंने बताया, ‘‘महिला ने दावा किया कि उसे यह मालूम नहीं था कि वह गर्भवती है क्योंकि पिछले कुछ महीनों से उसे माहवारी नियमित रूप से हो रही थी।

शनिवार को उसने एक लड़के को जन्म दिया। उसने दावा किया कि वह बच्चे के रोने की आवाज सुनकर घबरा गयी थी और उसने खिड़की का शीशा तोड़कर बच्चे को बाहर फेंक दिया।” स्थानीय लोग खिड़की का शीशा टूटने की आवाज सुनने के बाद मौके पर पहुंचे और उन्होंने नवजात को देखा तथा कस्बा थाने में इसकी सूचना दी। अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला लहूलुहान हालत में मिली। उसे तथा उसके बच्चे को एक नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। अगली सुबह बच्चे की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला कि मानसिक बीमारी से जूझ रही महिला ने पिछले साल नवंबर में शादी की थी। उन्होंने कहा, ‘‘उसका पति शराब का आदी था। उसने तथा परिवार के अन्य सदस्यों ने भी दावा किया कि उन्हें मालूम नहीं था कि महिला गर्भवती है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।” अधिकारी ने बताया कि महिला पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धारा के तहत एक मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31