Poonch Attack Latest Update : आतंकी संगठन PAFF ने जारी की हमले से हमले से पहले की 2 तस्वीरें

Poonch Attack Latest Update

बिहार पत्रिका डिजिटल, (Poonch Attack Latest Update) : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिला में सेना के ट्रक पर हुए आतंकी हमले की आज 2 तस्वीरें सामने आई हैं। यह तस्वीरें हमले की जिम्मेदारी लेने वाले संगठन पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने जारी की हैं। फोटोज 24 अप्रैल को जारी की गई हैं। इन पर आतंकवादी संगठन ने लिखा- नजरें शिकार पर।

20 अप्रैल को पुंछ के भाटा धुरियन के जंगली इलाके में सेना के ट्रक पर हमला किया गया था। अटैक में 5 जवान शहीद हुए थे। ट्रक में रोजे के इफ्तार के लिए खाने का सामान रखा हुआ था।

क्या लिखा इन तस्वीरों पर

पहली तस्वीर: PAFF के स्पोक्सपर्सन तनवीर अहमद राठेर ने यह फोटो जारी किया है। दाईं तरफ ऊपर PAAF का लोगो लगा है और फोटो पर भी संगठन का वाटर मार्क है। इसमें मिलिट्री का ट्रक दिखाई दे रहा है। फोटो पर लिखा है- पुंछ अटैक। यह नजर आ गई। अपने रास्ते पर है।

वहीं दूसरी तस्वीर स्पष्ट नहीं है। ऐसा लग रहा है कि आतंकवादी बंदूक लिए रास्ते पर नजर रख रहा है और कैमरा से फोटो ले रहा है। इस पर लिखा है- बहुत अच्छा दिन है। नजरें शिकार पर हैं।

पुंछ अटैक में स्टील कोर बुलेट्स का किया था इस्तेमाल

बता दें कि मिलिट्री ट्रक पर आतंकी हमले की जांच NSG और NIA की टीम कर रही है। घटना को लेकर रविवार को एक नई जानकारी सामने आई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक आतंकियों ने ट्रक से जा रहे जवानों पर हमले के लिए स्टील कोर बुलेट्स का इस्तेमाल किया। ये बुलेट्स बख्तरबंद ढाल को भी भेदने में सक्षम थीं।

माना जा रहा है कि भाटा धुरियन के घने जंगल वाले इलाके में एक स्नाइपर ने ट्रक को आगे से निशाना बनाया। इसके बाद अन्य आतंकवादियों ने ट्रक पर गोलियां बरसाईं और ग्रेनेड फेंके। लिहाजा सैनिकों को जवाबी कार्रवाई करने का समय तक नहीं मिला

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028946
Users Today : 28
Users Yesterday : 31