समस्तीपुर में मालगाड़ी की बोगी फुटओवर ब्रिज से टकराई, पुल पर आवागमन किया बंद

Train Accident in Samastipur)

बिहार पत्रिका डिजिटल्, (Train Accident in Samastipur) : समस्तीपुर में बड़ा रेल हादसा होते होते टल गया। यहां मालगाड़ी की एक बोगी आज सुबह आठ बजे फुटओवर ब्रिज के पिलर से टकरा गई। घटना समस्तीपुर-बरौनी रेलखंड के दलसिंहसराय स्टेशन की है। इस घटना में माल ट्रेन की बोगी का पार्ट भी क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंचकर रेलवे के अधिकारी जांच में जुट गए हैं। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद भी माल ट्रेन नहीं रुकी। फिलहाल फुटओवर ब्रिज को बंद कर दिया गया है।

Train Accident in Samastipur)

जानकारी के मुताबिक दलसिंहसराय स्टेशन पर प्लेटफार्म के शुरूआत में रेलवे गुमटी की ओर पुराना फुट ओवर ब्रिज है। बताया जा रहा है कि सुबह करीब आठ बजे समस्तीपुर की ओर से थ्रू माल ट्रेन बरौनी की ओर जा रही थी। रेलवे कर्मियों ने बताया कि माल ट्रेन के किसी वैगन का गेट खुला हुआ था, जिसके कारण डाउन और अप लाइन के बीच बने फुट ओवरब्रिज के पिलर में जोरदार टक्कर मार दी। इससे पिलर क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बोगी का छोटा हिस्सा टूट गया। यह संयोग कहें कि पुल को नुकसान नहीं पहुंचा, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। वैसे इस घटना के बाद भी मालगाड़ी के चालक और गार्ड को मामले की जानकारी नहीं हो पाई। ट्रेन चालक ट्रेन लेकर आगे निकल गया।

वहीं इस हादसे के बाद तमाम स्टेशन कर्मी मौके पर पहुंचे। ऑन ड्यूटी एएसएम बसंत झा ने मामले की जानकारी सोनपुर रेलवे कंट्रोल को दी गई है। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही सोनपुर के डीआरएम नील मणि घटना स्थल के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि अभी जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। बहरहाल पुल पर अभी आवागमन बंद कर दिया गया है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028944
Users Today : 26
Users Yesterday : 31