पटना से कोलकाता के लिए चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, जानिए इसके बारे में विस्तार से

Patna Exam Special Train

बिहार पत्रिका डिजिटल, Patna Exam Special Train : अगर आप परीक्षा देने के लिए पश्चिम बंगाल जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। क्योंकि, पटना से पूर्व मध्य रेलवे परीक्षा के लिए एक स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही है। जो 29 अप्रैल को पटना से और 30 अप्रैल को हावड़ा से चलेगी।

दरअसल, 30 अप्रैल को ही पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा (West Bengal Joint Entrance Examination) की परीक्षा होनी है। इसमें शामिल होने के लिए पटना से बड़े स्तर पर कैंडिडेट्स के पश्चिम बंगाल जाने की संभावना है।

इससे होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए ही रेलवे ने एतिहात के तौर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। CPRO वीरेंद्र कुमार के अनुसार, कैंडिडेंट्स की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा पटना और हावड़ा के बीच गाड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन को चलाया जाएगा।

03252 परीक्षा स्पेशल ट्रेन पटना से शनिवार 29 अप्रैल को दोपहर 2 बजे खुलेगी और उसी दिन देर रात को 11:45 बजे हावड़ा पहुंचेगी। फिर वापसी में 03251 हावड़ा से रविवार 30 अप्रैल की रात 11 बजे खुलेगी और अगले दिन सोमवार को सुबह 10 बजे पटना पहुंचेगी।

अप और डाउन में यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन बख्तियारपुर, मोकामा, लखीसराय, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर, चितरंजन, आसनसोल, दुर्गापुर, बर्द्धमान व बंडेल स्टेशनों पर रुकेगी। इस स्पेशल ट्रेन में सेकेंड एसी के 2, थर्ड एसी के 4, स्लीपर क्लास के 14, जनरल क्लास के 2 और एसएलआर के 2 सहित कुल 24 कोच होंगे।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028955
Users Today : 37
Users Yesterday : 31