Abducted married woman recovered: शादी की नीयत से अगवा विवाहिता बरामद

बिहार पत्रिका डिजिटल,बांका, Abducted married woman recovered : जिलांतर्गत रजौन थानाक्षेत्र के सिंहनान गांव से विगत 20 अप्रैल को गायब हुई एक विवाहिता को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बता दें कि इस मामले को लेकर पीड़ित पति द्वारा रजौन थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

दर्ज प्राथमिकी में पति ने कहा है कि वह रोजी रोजगार के चक्कर में भागलपुर गया था, इसी बीच उसके घर लौटने पर उसने अपनी पत्नी को घर में नहीं पाया, खोजबीन के क्रम में पता चला कि अमरपुर थानाक्षेत्र के भरको ग्राम निवासी खुशबू देवी, अर्चना देवी, प्रिंस कुमार एवं समीर कुमार द्वारा शादी की नियत से उसकी पत्नी को भगाया गया है।

उसकी पत्नी घर से जेवर जेवरात एवं नगद रुपए भी लेकर चली गई है। रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि विवाहिता को बरामद कर लिया गया है, तथा 164 के बयान के लिए न्यायालय भेजा जा रहा है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31