बिहार पत्रिका डिजिटल,नवगछिया (भागलपुर)! Banned the sale in the restaurant: पूर्व मध्य रेल के सोनपुर मंडल अंतर्गत बरौनी कटिहार रेलखंड के नवगछिया स्टेशन के समीप स्थित सुंदरम फास्ट फूड रेस्टोरेंट में गुरुवार को पहुंची फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने कई खाद्य सामग्रियों और खाद्य तेल का सैंपल जब्त किया। इसके साथ ही अगले आदेश तक खाद्य सामग्री की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है।
बता दें कि फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की तीन सदस्यीय टीम बुधवार को मिली एक शिकायत की जांच को लेकर सुंदरम फास्ट फूड रेस्टोरेंट में पहुंची थी। जिसका नेतृत्व खाद्य सुरक्षा अधिकारी मो इकबाल कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पूर्व बुधवार को इसी सुंदरम फास्ट फूड रेस्टोरेंट से जोमैटो ऐप के माध्यम से नवगछिया के युवकों ने वेज नूडल और पनीर चिली खाने के लिए मंगवाया था। खाना खाने के क्रम में पनीर चिली में मकड़ी निकल गया था। जिसके बाद पांच युवकों की तबियत खराब होने लगी। जिन्हे अनुमंडल अस्पताल नवगछिया में भर्ती करवाया गया।
जहां एक युवक की तबियत ज्यादा खराब होते देख डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया था। जहां इलाज के बाद युवक की स्थिति सामान्य हो पाई। जिसके बाद गुरुवार को भागलपुर से आए फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने सुंदरम फास्ट फूड रेस्टोरेंट में पहुंच कर रेस्टुरेंट में पूरी जांच पड़ताल की और रेस्टुरेंट से कई तरह के सैंपल इकट्ठा किया एवं जिन युवकों का खाना खाने से तबियत खराब हुई थी, उनसे भी बचे हुए खाना की मांग की गई।
जिसके बाद युवकों ने बचे हुए खाना को फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को सौप दिया। वहीं युवकों ने फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को बताया की खाने में मकड़ी अभी भी मौजूद है। खाना चेक करने क्रम में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को खाना में मकड़ी मौजूद मिली।
जिसके बाद रेस्टुरेंट से बिक्री को सील करने का आदेश दिया गया और कहा गया की जब तक रेस्टुरेंट में साफ सफाई और समुचित व्यवस्था नही की जाती है तब तक अगले आदेश तक रेस्टुरेंट सील रहेगा। बता दें की इस मामले में जोमैटो ने भी ट्वीट कर माफी मांगी थी।