बिहार पत्रिका डिजिटल, अररिया! Jogbani-Kolkata Chittapur Express: कटिहार-जोगबनी के बीच चितपुर एक्सप्रेस में डीजल इंजन के स्थान पर इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव लगाया गया है।जिसके परिणाम स्वरूप इसकी समय सारणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है।
परिवर्तन किये गये समय के अनुसार आगामी 8 मई से जोगबनी से खुलने वाली 13160 चित्तपुर एक्सप्रेस अपराहन 2:45 बजे के स्थान पर अब 3:00 बजे खुलकर 3:17 बजे में फारबिसगंज से तथा 3:42 बजे में अररिया कोर्ट से खुलेगी।
वहीं कोलकाता से आने के क्रम में 13159 अररिया कोर्ट से 9:28 बजे के स्थान पर 9:22 बजे में खुलकर 9:50 बजे फारबिसगंज से खुलेगी तथा 10:25 बजे पर जोगबनी पहुंचेगी।
Author: दैनिक बिहार पत्रिका
Post Views: 476