समस्तीपुर के रेलवे के यांत्रिक कारखाना स्टोर डिपो में घुसा हिरण, मचा हड़कंप

Samastipur Latest News

बिहार पत्रिका डिजिटल, Samastipur Latest News : समस्तीपुर के रेलवे के यांत्रिक कारखाना स्टोर डिपो में उस समय हड़कंप मच गया जब एक हिरण अचानक अदर घुस आया। हिरण को देखते के लिए कारखाना के कर्मी बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। लोगों को आश्चर्य हो रहा था कि आखिर हिरण कारखाना के स्टोर में कहां से आ गया।

बताया जा रहा है कि स्टोर डिपो का मेन गेट खुला रहता है। संभव है कि हिरण किसी जंगल से भटकर यहां आ गया है। हिरण को देखने के लिए लोगों की भीड़ बढ़ने लगी। लोगों को देख हिरण बार-बार स्टोर में इधर-उधर भाग रहा था। हिरण भागते हुए जाली नुमा स्टोर में जा घुसा, जिसके बाद लोगों ने स्टोर के गेट को बंद कर दिया।

बावजूद हिरण बाहर भागने के लिए कूदता रहा। डिपो के सीडीएमएससी केके राय ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे डिपो कर्मी केबिन में गए तो देखा की एक हिरण इधर-उधर भटक रहा है। इसकी जानकारी वन विभाग की दी गई।

लोगों को कहना है कि समस्तीपुर के आसपास कोई जंगल नहीं है। वाल्मिकी टाइगर रिजर्व भी यहां से करीब 300 किलोमीटर दूर है। यह कयास लगाया जा रहा कि हिरण तस्करों के चंगूल से भाग कर यहां आ गया होगा।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028942
Users Today : 24
Users Yesterday : 31