ईरान ने जब्त किया अमेरिका जा रहा तेल टैंकर, 24 भारतीय क्रू मेंबर हैं सवार

Iran Seized Oil Tanker

बिहार पत्रिका डिजिटल, Iran Seized Oil Tanker : ईरान ने गुरुवार को अमेरिका की तरफ जा रहे एक तेल टैंकर को ओमान की खाड़ी में जब्त कर लिया था। टैंकर पर मार्शल आइलैंड का झंडा लगा हुआ था। न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, इस टैंकर में सवार 24 क्रू मेंबर्स भारतीय हैं। मरीन ट्रैफिक डॉट कॉम ने बताया कि ये टैंकर कुवैत से अमेरिका के ह्यूसटन जा रहा था।

शुक्रवार को अमेरिकी नेवी ने टैंकर जब्त होने की जानकारी दी। वहीं ईरान की आर्मी ने कहा कि उन्होंने टैंकर को जब्त किया क्योंकि टैंकर इंटरनेशनल वॉटर में एक ईरानी नाव से टकरा गया था। इसके बाद से नाव में सवार 2 ईरानी क्रू मेंबर्स लापता हैं वहीं कई लोग घायल हुए।
इस तस्वीर में तेल टैंकर पर ईरान का मिलिट्री हेलिकॉप्टर नजर आ रहा है। ईरान की आर्मी ने एक वीडियो जारी कर टैंकर जब्त करने की सूचना दी।

जहाज ने दी थी इमरजेंसी की सूचना

अमेरिकी नौसेना ने बताया कि इस पोत का नाम एडवांटेज स्वीट है। गुरुवार दोपहर करीब सवा एक बजे जहाज ने इमरजेंसी की सूचना दी थी। US नेवी के मुताबिक, तभी ईरान की आर्मी ने जहाज को जब्त किया था। इसके बाद अमेरिका ने पूरे मामले की निगरानी के लिए एक P-8 पोसीडियन समुद्री पैट्रोलिंग विमान भेजा, जिसने सूचना दी कि ईरानी नेवी ने टैंकर को पकड़ा है।

अमेरिकी नौसेना ने कहा- ईरान की कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है। ये कदम क्षेत्रीय सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा है। ईरान को तुरंत ही टैंकर को छोड़ देना चाहिए। नेवी ने बताया कि ईरान ने पिछले 2 सालों में ये 5वां कमर्शियल पोत जब्त किया है। उनकी तरफ से लगातार जहाजों को जब्त करना और नेविगेश्नल अधिकारों में हस्तक्षेप करना समुद्री सुरक्षा और ग्लोबल इकोनॉमी के लिए खतरनाक है।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028959
Users Today : 41
Users Yesterday : 31