बिहार पत्रिका डिजिटल, Janaki Navami In Bihar : बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने माता जानकी के प्राकट्य दिवस ‘जानकी नवमी’ के पावन अवसर पर बिहार वासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
राज्यपाल ने कहा कि माता जानकी के प्राकट्य दिवस ‘जानकी नवमी’ के पावन अवसर पर मैं बिहार वासियों एवं देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। मां जानकी भारतीय नारी का आदर्श तथा त्याग, तपस्या, संयम, धैर्य, करुणा और स्नेह की प्रतिमूर्ति हैं। उन्होंने जीवन की चुनौतियों, संघर्षों एवं क्लेशों का साहसपूर्वक सामना करते हुए अपने सभी कर्तव्यों का पालन पूर्ण समर्पण के साथ किया। उनकी सत्यनिष्ठा, चरित्र निष्ठा, कर्तव्यपरायणता और पवित्रता हमारे लिए प्रेरक है।
राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि मेरी कामना है कि जगत जननी मां सीता हमें उच्चादर्शों पर चलने तथा देश एवं राज्य के विकास में सहभागी बनने की यथेष्ट प्रेरणा व शक्ति प्रदान करें।