मुजफ्फरपुर में डॉक्टर के नाइट गार्ड की सिर में गोली मारकर हत्या

Guard Shot Dead in Muzaffarpur

Guard Shot Dead in Muzaffarpur : मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने डॉक्टर डॉ. रामजी प्रसाद के नाइट गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसके सिर में सटाकर गोली मारी गई है। इसमें उनकी मौत हो गई है। मामला अहियापुर थाना क्षेत्र के संगम घाट स्थित एक निर्माणाधीन साइट की है, जहां प्राइवेट गार्ड की तैनाती की गई थी। गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। साइट पर काम करने पहुंचे मजदूरों को वे खून से लथपथ हालत में मिले। उसे आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया, जहां चिकत्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

जांच के दौरान ईट से बनी दीवार के पीछे एक कुदाल भी मिली है। जिसपर खून के निशान थे। करकट पर खून के छींटे लगे थे। आशंका जताया जा रही है की उसके साथ में रहे गार्ड से झगड़ा हुआ होगा। लेकिन, पुलिस अभी कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।

एक गार्ड हुआ मौके से फरार

वहीं लोगों ने मामले की जानकारी अहियापुर थाने और नगर डीएसपी राघव दयाल को दी है। सूचना पर नगर डीएसपी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल की जांच की। मौके से मृतक का मोबाइल बरामद किया गया है। डीएसपी का कहना है की घटना की जांच की जा रही है। जांच में पता चला है की साइट पर दो गार्ड थे। एक फरार है। उसका पता लगाया जा रहा है। एक मोबाइल बरामद किया गया है। मौके से किसी भी तरह का पहचान पत्र नही मिल सका है। निजी कंपनी का गार्ड हैं। उस कंपनी से संपर्क साधा जा रहा है। ताकि, मृतक की पहचान की जा सके। वही, फरार गार्ड का भी पता लगाया जा रहा है। ताकि, कुछ सुराग मिल सके। साइट के मालिक से भी संपर्क साधा जा रहा है।

घटना के बाद डीआईयू की टीम भी मौके पर पहुंची। घटनास्थल की जांच की। साइट पर एक करकट और ईट की दीवार बनाकर कमरे की तरह बनाया गया था। उसके बगल में तिरपाल लगाया हुआ था। उसके भीतर दो बिस्तर लगी थी। एक दाए तरफ दूसरा बाए तरफ था। दाए बिस्तर पर मृतक का लाश पड़ा था। उसका बिस्तर खून से सना था। कपड़े भी थे। एक कॉपी भी थी। जिसपर खून लगे थे।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028918
Users Today : 31
Users Yesterday : 49