बिहार समेत उत्तर भारत में अगले दो बारिश का येलो अलर्ट

Bihar Weather Today

बिहार पत्रिका डिजिटल, Bihar Weather Today : पिछले 2 दिन से बदला मौसम अगले दो दिन तक ऐसा ही रहने का अनुमान है। बिहार के कई राज्यों समेत उत्तर भारत में कई जगह बीती रात से बारिश हो रही है। अप्रैल के आखिरी हफ्ते से शुरू हुआ बेमौसम बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। माैसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले दाे दिन उत्तर भारत के साथ ही दक्षिण भारत के राज्यों में भी ऐसा ही माैसम जारी रह सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, एक और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बन रहा है, जिसके चलते लगभग पूरे उत्तर भारत में बारिश काे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिन इलाकों में भारी बारिश की संभावना रहती है, वहां मौसम विभाग ऑरेंज अलर्ट जारी करता है।

जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, बिहार, झारखंड में भारी बारिश और शिमला में बर्फबारी का दौर जारी रहेगा। उत्तराखंड के ज्यादातर इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी हो सकती है। खराब मौसम के चलते सोमवार को चारधाम यात्रा रोक दी गई थी।

तापमान में गिरावट जारी, सामान्य से 10 डिग्री कम रह सकता है
आंधी, तूफान और बारिश के कारण तापमान सामान्य से कम बना रहेगा। दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब में तापमान सामान्य से नौ से 10 डिग्री नीचे रह सकता है। हालांकि 3-4 दिन के बाद बादल छंटने के साथ तापमान में तीन से पांच डिग्री की बढ़ोतरी हाेने के आसार हैं।

Leave a Comment

ट्रेंडिंग खबर

आपकी राय

[democracy id="1"]

today rashifal

Our Visitor

028950
Users Today : 32
Users Yesterday : 31